दोस्तों महापुरुषो ने सच ही कहा है कि, ये दुनियाँ तभी आपकी इज़्ज़त करेगी जब आप अपनी ख़ुद की इज़्ज़त करोगे । आपको कभी भी किसी भी स्थिति में अपने सेल्फ रेस्पेक्ट से समझौता नहीं करना चाहिए। सेल्फ रेस्पेक्ट और अकड़ में बहुत बारीक सा फ़र्क होता है, हम किसी का इज़्ज़त तब तक करते है जब तक कि वो हमारी इज़्ज़त का ध्यान रखता है ये हमारे सेल्फ रेस्पेक्ट की बात है वहीं दूसरी तरफ़ हम सामने वाले व्यक्ति के फ्रेंडली व्यवहार का जवाब भी क्रूरता से देते है तो ये हमारा अकड़ होता है। हम सभी को अपने भीतर सेल्फ रेस्पेक्ट को पैदा करना चाहिए क्योंकि ये हमारी आगे बढ़ने में मदद करता है जबकि घमंड हमेशा हमे गर्त की ओर ले जाता है।
इसी के साथ में दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे Attitude Status Hindi पढ़ाने वाले है जो कि आपके बारें में लोगों को बताने में आपकी काफी हेल्प करेगा।
Attitude Status
दोस्तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे एटीट्यूड स्टेटस हिंदी ( Attitude Status ) मैं दिखाने वाला हूँ जिसकी हेल्प से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वाले लोगो को अपनी तऱफ अट्रैक्ट करने में क़ामयाब होंगे। Royal Attitude Status और ये Attitude Status Hindi आपके व्यक्तित्व से मिलते जुलते हैं अतः इन्हें आप अपने whatsapp या facebook पर अपने फ्रेंड्स के साथ साझा करके ख़ुद को सबसे अलग दिखा सकते है।
कमियाँ तो बहोत सारी हैं मुझमें…पर साला कोई निकाल के तो देखे।
किनारा ना मिले तो कोई गम नहीं, दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं है।
हमारे हैसियत का अंदाज़ा, तुम ये जान के लगा लो, हम कभी उसके नही होते, जो किसी और के हो जाए।
बड़े – बड़े लोगों की हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने में बेटा तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने में ..!
अनजान सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी, मोहब्बत हो या नफरत बड़ी शिद्दत से करता हूँ मै ।
मेरें अंदर लाखों खामियाँ निकालने से पहले तुम ख़ुद की सारी खामियाँ खत्म करके दिखाओ।
मेरे पापा बोले सुधर जा पगले..। मैने बोला अगर मै सुधर गये तो उनका क्या होगा….! जिन्हें मैंने बिगाड़ा हैं।
हम वो हैं जो अपने दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं, उसपर हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
मुझे खैरात में मिली लाखों ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने ग़मों में भी नवाबो की तरह रहता हूँ..।
मुझे ख़ुद को बेक़सूर साबित करने की जरुरत नहीं, क्योंकि मैं मानता हूँ कि मैं बेक़सूर हूँ।
किसी पर झूठी शक करके बर्बाद होने से अच्छा है, किसी पर यकीन करके बर्बाद हो जाना।
आज भी हम हम शतरंज़ का खेल अकेले ही खेला करते हैं,
क्यूंकि अपने दोस्तों के खिलाफ, चाल चलना हमे नही आता !!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ अपने दोस्तों को दिया है..! वरना दुश्मन तो आज भी हमें अपना बाप बोलते हैं..!!
भीड़ में खड़ा होना फितरत नहीं है मेरा बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो मै रहूँ …!
खुद के लिए नहीं तो उन सब लोगों के लिए कामयाब बनो, जो आपको नाकामयाब मानते हैं |
ज़िंदगी जीने का असली मजा तो तब आता है दोस्तों, जब दुश्मन भी हमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे !!
हे भगवान !! हे 60 करोड़ देवी देवता !! मेरे सभी दुश्मनों को मेरी सफ़लता देखने के लिए लम्बी उम्र देना।
मैं माफ़ तो कर सकता हूँ पर धोखा देनेवाले को कभी भूल नहीं सकता।
मेरी हिम्मत को पहचानने की कोशिश ना कर, पहले भी बड़े-बड़े तूफ़ानो ने अपना रास्ता बदल दिया।
किसी मूर्ख लोंगो से बहस करने से बेहतर है कि हम शांत रहें।
मूर्ख इंसान से दोस्ती करने से बेहतर है कि आप अकेले ही खुश रहो।
आज ना पेशी होगी, न गवाह होगा, हमसे अब जो भी उलझेगा बस सीधा तबाह होगा !!
आज मैं अपनी गलती पर बहुत शर्मिंदा हूँ, मैं भूल गया था कि तुम एक मूर्ख ही हो।
मेरी किस्मत को भूलकर भी आजमाने की गलती मत करना, पहेले भी कई तुफान का रुख मोड़ चुका हूँ…!
सेल्फ रेस्पेक्ट एक छोटी सी चीज़ है जो आपको दूसरों से अलग बनाती है।
हम ही अपनी किस्मत के निर्माता है,आओ इसे बेहतर ढंग से बनाये।
मुझे बड़े अच्छे लगते है वो सब लोग जो मुझसे नफ़रत करते है, क्योंकि अब हर इंसान प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे..!
किसी के मुँह पर सच बोलने की आदत हैं मुझे इसलिए सब लोग मुझें बदतमीज भी कहते है।
जो दिल का सच्चा होता है वो चाहे जितना भी झगड़ा करे लेकिन कभी छोड़ के नहीं जाएगा।
Attitude Status In Hindi
दोस्तों बड़े गौर से देखने पर जिंदगी के खेल को जाना मैंने… दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है…!!!
मेरा तो बचपन से ही शौक था एक अच्छा इंसान बनने का, लेकिन बचपन खत्म हुआ और शौक भी !!
हम खुद अपनी तकदीर खुद लिखते हैं, लिखावट को बदलना तो हमारी इक अदा है, हार को जीत में बदलकर हाथों की लकीर खुद बदलते हैं।
ख्वाहिशों की कीमत ऊँचे हो सकते है लेकिन खुशियाँ इतनी भी महँगी नहीं होती।
बस तुम मेरे इतने क़रीब रहो की बात ना हो तब भी हमे दूरी ना लगे।
मुझे लगता था ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त लगता है. . .पर मुझे क्या पता था बदलता हुआ वक़्त ही मेरा ज़िन्दगी बदल देगा.
घमंड में भी अक्सर ख़त्म हो जाते है कीमती रिश्ते कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता यारों ।
इस दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है तो वो है की दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो।
Comments